शिक्षिका का आरोप-पड़ोसी चार बच्चों का पिता करता था छेड़छाड़, विरोध किया तो छोटे भाई को झूठे केस में फंसाया

बड़ौत। नगर निवासी एक शिक्षिका व उसकी बहन रविवार को कोतवाली में रोती-बिलखती रहीं। वहीं, कोतवाली पुलिस ने एक न सुनी तथा उन्हें धमकाकर कोतवाली से भगा दिया। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोसी चार बच्चों का पिता उन पर गंदगी नजर रखता है। उसका विरोध करने पर उसके छोटे भाई को कुकर्म के झूठे केस में फंसा दिया। पीड़िता ने न्याय नहीं मिलने पर एसपी कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी है।




बिहार के मुजफ्फरपुर जिला निवासी शिक्षिका अपने परिजनों के साथ नगर में रहती है। वह घर पर ही ट्यूशन पढ़ाती है। उसने आरोप लगाया कि पड़ोसी चार बच्चों का पिता उस पर गंदगी नजर रखता है। अक्सर ट्यूशन में अपने बच्चे को छोड़ने के बहाने छेड़छाड़ का प्रयास करता है। बीत देर रात भी आरोपी ने शिक्षिका से छत पर जाते समय छेड़छाड़ की। शिक्षिका ने विरोध कर शोर मचा दिया। इस दौरान शिक्षिका का छोटा भाई भी वहां मौजूद था। उसने भी विरोध किया। शिक्षिका का आरोप है कि देर रात्रि पुलिस घर पर आई तथा उसके छोटे भाई को कोतवाली ले गई। भाई पर कुकर्म का झूठा आरोप लगाया। इस पर शिक्षिका व उसकी बहन कोतवाली पर काफी देर तक रोती रहीं। उधर, कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांचकर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षिकों को कोतवाली से भगा देने का आरोप निराधार है।