नगर क्षेत्र बरेली की आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं प्राथमिक स्तरीय ईसीसीई (अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन) प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों की एक कार्यशाला रविवार को आयोजित की गई। कार्यशाला में शिक्षकों एवं कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए एसआरजी डॉ अनिल चौबे ने बताया कि भाषा और गणित के लिए बाल वाटिकाओं में विशेष अभियान चलाकर गतिविधियों के माध्यम से कार्य कराया जाएगा। विद्यालयों को प्ले स्कूल अथवा बाल वाटिका के रूप में विकसित किया जाएगा। तीन साल से पांच साल तक के बच्चों को सुनना, बोलना, चित्रपठन तथा खेल- खेल में गणित के प्रारंभिक ज्ञान पर बात की जाएगी।
प्रशिक्षक सीमा कश्यप ने बताया कि गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य किया जाएगा। खेल की किट दी जाएगी तथा बच्चों को विद्यालयों में समायोजन के लिए तैयार किया जाएगा। एआरपी आशी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक कक्षाओं को जोड़ने की पहल अत्यंत प्रशंसनीय कदम है, जिसके माध्यम से बच्चों को सीखने के बोझ से मुक्ति मिलेगी। एआरपी प्रियंका यादव ने कहा कि हम प्रार्थना सभाओं में बच्चों के अंग्रेजी बोलने की क्षमता विकसित करने पर ज्यादा ध्यान दें। शशि रानी सिंह, सीमा कश्यप, सीमा रानी आदि उपस्थित रहे।