महिला शिक्षामित्र वूमैन अचीवर्स एवार्ड से सम्मानित


हापुड़: 
लक्ष्य फाउंडेशन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में वूमेनस एचिवर अवार्ड 2022 के लिए नई दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में देश के कोने कोने से 101 अलग-अलग क्षेत्र में उत्कष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है। जनपद हापुड़ के पिलखुवा निवासी प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 नगर क्षेत्र पिलखुवा में शिक्षा मित्र पद पर कार्यरत शाहना सैफी को बेटी एक लक्ष्य फाउंडेशन के मुख्य अतिथि फग्गन सिंह कुलस्ते राज्यमंत्री दुष्यंत कुमार महासचिव ,साध्वी के द्वारा सम्मानित किया गया। 



शाहना को इससे पहले भी उन्हें एक्सीलेंस अवार्ड तथा गोल्ड मेडल तथा बेसिक के बच्चों के लिए कविताएं लिखने में उज्जैन मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया।इस उपलब्धि पर नगर शिक्षा अधिकारी संजय कौशल,व ज़िला बेसिकशिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने शहाना सैफी को बधाई दी है। वहीं उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।