स्कूल संचालकों की मनमानी, न फोन उठा रहे न कैमरा ऑन कर रहे, कैसे हो परीक्षा की निगरानी


 आजमगढ़। कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष संख्या 48 में यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से सभी परीक्षा केंद्रों को जोड़ा जा रहा है ताकि परीक्षा के दौरान ऑनलाइन निगरानी हो सके। देर शाम तक कंट्रोल रूम से 80 फीसदी परीक्षा केंद्र ही जुड़ पाए थे कारण कि स्कूल संचालक मनमानी कर न तो फोन उठा रहे और न ही कैमरा ऑन कर रहे थे। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी लगातार उन्हें फोन कर रहे थे। इससे इस बार परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है। 



यूपी बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी सूचनाएं देने व लेने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से कंट्रोल रूम बनाने को लेकर तैयारी शुरू तो कर दी गई है। इसमें दो सदस्यीय टीम गठित की जाएगी। इसमें आत आत घंटा की रहेगी। यहां से कुल 279 परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। इतना ही नहीं बोर्ड द्वारा भी उक्त परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। परीक्षा गुरुवार यानी आज होनी है। इसके बाद भी बुधवार की देर शाम तक 50 फीसद परीक्षा केंद्रों को ऑनलाइन नहीं किया जा सका। ऑनलाइन व्यवस्था पूरी तरह से चौपट नजर आ रहा है। वहां बैठे कर्मचारियों ने बताया कि स्कूल संचालकों को फोन करें तो वह उठा ही नहीं रहे है।