बीएसए ने समय से पूर्व बच्चों को छोड़ने पर दी चेतावनी



 उन्नाव परिषदीय स्कूलों की परीक्षाओं का शुक्रवार को बीएसए ने निरीक्षण किया। एक स्कूल में बच्चों को समय से पहले छोड़ने पर प्रधानाचार्या को चेतावनी दी।



परिषदीय स्कूल में शुक्रवार सुबह कक्षा एक से पांच के छात्रों का गणित का पेपर था। वहीं कक्षा 6-8 के छात्रों का अंग्रेजी में दूसरी पाली में बेसिक क्राफ्ट, कृषि व गृहशिल्प का पेपर था बीएसए संजय तिवारी ने विछिया ब्लॉक के दरोगाखेड़ा कंपोजिट स्कूल का निरीक्षण किया। यहां 59 छात्रों में 49 उपस्थित मिले। प्लास्टर उखड़ा था। स्टाफ ने बताया कि प्रधान ने कायाकल्प अभियान के तहत कार्य नहीं कराया है। इसके बाद बीएसए उच्च प्राथमिक स्कूल पहुंचे। यहां 281 में 238 छात्र उपस्थित मिले। बच्चों को समय से पहले छोड़ दिया गया था। शिक्षिकाएं विद्यालय से बाहर जाती मिली  अभिलेख भी अस्त व्यस्त मिले। उन्होंने प्रधानाचार्या को सुधार के निर्देश दिए।