महराजगंज बेसिक शिक्षा विभाग ने लखनऊ व इलाहाबाद में विभिन्न तिथियों पर आयोजित होने वाले शैक्षिक प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को नामित कर दिया है।
लखनऊ स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 22 से 25 मार्च तक सुरक्षा व संरक्षा विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से लक्ष्मीपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खालिकगढ़ के शिक्षक धनुषधारी कहार तथा निचलौल ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय श्रीनगर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय औरहवा
के शिक्षक दीपक गुप्ता को नामित किया गया है। इसी प्रकार 21 से 23 मार्च तक राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज में आयोजित होने वाले समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्ययोजना संबंधी प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए फरेंदा के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बृहस्पति सिंह व मिठौरा के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ. दीपनारायण को नामित किया गया है। वे प्रशिक्षण प्रारंभ होने से एक दिन पूर्व जिले से रवाना होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि दोनों स्थलों पर होने वाले प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को नामित कर दिया गया है।