परिषदीय स्कूल में पढ़ने को बच्चों की नहीं बढ़ रही उपस्थिति

फर्रुखाबाद, 

क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों में तमाम तरह की समस्याएं मुंह बाए खड़ी हुई है। नए शिक्षा सत्र का आगाज हो चुका है। बच्चों की संख्या स्कूल में पढ़नें के लिए बढ़ नहीं पा रही है। शिक्षक भी इसको लेकर गंभीर नहंी हो रहे हैं।


अजीजाबाद के प्राथमिक विद्यालय में 135 बच्चे पंजीकृृत हैं। यहां पढ़ने के लिए शनिवार को 60 बच्चे ही उपस्थित हुए। इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुबह के समय पास के धंुधा के जूनियर विद्यालय में बैठे थे। जबकि शिक्षामित्र राजीव कुमार बच्चों पर नजर रखे हुए थे। सहायक अध्यापक भूपेंद्र सिंह परीक्षा डयूटी पर चल रहे हैं। दूसरे शिक्षक कमल नरायन यहां नजर नहीं आए। बच्चे आपस में बातचीत कर रहे थे । अचानकपुर के प्राथमिक विद्यालय में सुबह के समय बच्चे पास पास बैठकर बातचीत कर रहे थे। यहां 134 बच्चे पंजीकृत हैं। पढ़ने के लिए 120 बच्चे ही आए। यहां प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षक हैं। स्कूल परिसर में बाउंड्री नहीं है। परिसर में लगा हैंडपंप खराब पड़ा है। ऐसे में बच्चे पड़ोस के जूनियर स्कूल में पानी पीने के लिए दौड़ लगाते हैं। यहीं के जूनियर विद्यालय में 48 बच्चे पंजीकृत हैं। पढ़नें के लिए 42 बच्चे ही पहुंचे। स्कूल के सामने नाली से पानी बह रहा था। गंदगी पसरी थी। इसको लेकर भी शिक्षक गंभीर नहीं हो रहे हैं। गढ़िया हैवतपुर के जूनियर विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक फिरोज आलम बच्चों को पढ़ा रहे थे। यहां बिजली फिटिंग है पर बत्ती का कनेक्शन नहंी है। पानी की टंकी बंदरों ने क्षतिग्रस्त कर दी है। ऐेस में यहां पर भी दिक्कतें खड़ी हुई हैं।