कई जिलों में दसवीं विज्ञान का पेपर बदला

आगरा । आगरा और बहराइच समेत प्रदेश के कुछ जिलों में यूपी बोर्ड हाईस्कूल विज्ञान विषय का प्रश्नपत्र बदल दिया गया। सोमवार को यह परीक्षा संबंधित जिलों में नए प्रश्नपत्रों से कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि कुछ परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी की जानकारी पर आनन-फानन में प्रश्न पत्र को बदलने का फैसला लिया गया।


जानकारी के मुताबिक, बहराइच के लालता प्रसाद परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र का बंडल फटे होने का खुलासा हुआ था। इस जानकारी पर केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक को हटा दिया गया था।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet