देवरिया। अधिकारियों के अप्रैल में औचक निरीक्षण में 92 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं। बीएसए ने इन सभी को कारण बताओ नोटिस बृहस्पतिवार को जारी किया है। बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि सभी विकास खंडों के शिक्षाधिकारियों सहित जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से अप्रैल माह के विभिन्न दिवसों में परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किया गया।
इस दौरान कुल 92 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, अनुचर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए हैं, जिनका विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अंकित है। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों व कर्मचारियों को सौपे गए कार्य की अवहेलना एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही के लिए सात दिनों में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster,
basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet