68500 जिला आवंटन अपडेट विकास विकल की कलम से
*नमस्कार साथियों🙏🏽*
सभी साथियों का प्रश्न है कि लिस्ट कब आएगी ?
साथियों कल भी दो मान्य विधायकों से सचिव साहब को फोन कराया गया था उन्होंने बताया कि एनआईसी कार्य कर रही है NIC जाऊंगा तब स्थिति क्लियर करूंगा।
जल्द से जल्द लिस्ट जारी करने का विभाग का लक्ष्य है यह सचिव साहब ने मा.विधायको से बताया !
लेकिन सचिव साहब ने कोई निश्चित तिथि अभी नही बताई है।
टीम ने आज भी मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर जी से मिलने का समय लिया था क्योंकि सचिव साहब उनके अच्छे नजदीकी है लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें आवश्यक कार्य के चलते कहीं जाना पड़ा इसी कारण मुलाकात नहीं हो पाई।
टीम हर संभव प्रयास कर रही है
आप लोग निश्चिंत रहे अगर 11 मई से पहले लिस्ट नहीं आती है तब टीम की योजना माननीय शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का घेराव करने की है।
इसके लिए सभी लोग अपने आप को तैयार रखे !🙏🏽
क्योंकि 20 मई के बाद आवंटन हरगिज मंजूर नहीं!
जो भी साथी राजनीतिक संबंध रखते हैं उनसे निवेदन है कि वह सचिव साहब को विधायकों/ सांसदों से फोन अवश्य कराएं एवम् फोन कराने से पहले टीम से संपर्क करके जाए।
जिला आवंटन पीड़ित
*विकास विकल & टीम*
विकास विकल
अमित शेखर भारद्वाज