लखनऊ। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत और ट्रेजरी से वेतन प्राप्त करते आ रहे शिक्षकों का मामला मंगलवार को विधान परिषद में छाया रहा। इन शिक्षकों का मई माह का वेतन रोके जाने का प्रकरण कार्यस्थगन प्रस्ताव के जरिए उठाया गया। नेता सदन स्वतंत्र देव सिंह ने आश्वस्त किया कि सरकार इस मामले में संवेदनशील है। प्रकरण में विधिक कार्यवाही हो रही है।