चयन बोर्ड के लिपिक ने मांगी रिश्वत, निलंबित

प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के कनिष्ठ लिपिक ने वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थी से नियुक्ति कराने के नाम पर अवैध वसूली का प्रयास किया। फोन रिकार्डिंग सहित इसकी शिकायत मिलने पर चयन बोर्ड के सचिव ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने विज्ञापन संख्या-1/2021 के तहत प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) अंग्रेजी की भर्ती की थी। इसका परिणाम 31 अक्टूबर 2021 को आया था। सफल अभ्यर्थियों को

चयन बोर्ड ने कालेज आवंटित कर दिया था। इसमें कुछ अभ्यर्थी वेटिंग में थे। नियमानुसार चयन बोर्ड से कालेज आवंटन के बाद जिस जिले में चयनित अभ्यर्थी ज्वाइन नहीं करते, उस पद पर वहां के जिला विद्यालय निरीक्षक वेटिंग के अभ्यर्थी को मौका देते हैं। वाराणसी में चयनित एक अभ्यर्थी ने ज्वाइन नहीं किया तो वेटिंग लिस्ट की अभ्यर्थी स्वाति सुरभि को मौका मिल गया। इसकी जानकारी कनिष्ठ लिपिक अभिषेक उपाध्याय को हुई। लिपिक ने 21 मई को स्वाति सुरभि को तीन बार फोन किया। कहा कि मैने आपका चयन दुर्गा चरण गर्ल्स इंटर कालेज सोनपुरा वाराणसी में करवा दिया है। नियुक्ति कराने के एवज में लिपिक ने धनराशि की मांग की। स्वाति ने फोन रिकार्डिंग कर शिकायत चयन बोर्ड के सचिन नवल किशोर से की।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet