परिषदीय बच्चों को मिलेगा कोरोना काल का राशन, प्रधानाध्यापकों को वितरित करने के लिए दिए गए प्राधिकार पत्र


प्रतापगढ़। जिले के सवा दो लाख बच्चों को मई माह में कोरोना काल के 94 दिनों का राशन और कनवर्जनकास्ट देने के लिए कहा गया है। जिले भर के स्कूलों को अविलंब रुपये का भुगतान आनलाइन बच्चों के माता-पिता के खाते में भेजने के लिए कहा गया है। जबकि राशन का वितरण कोटेदारों के माध्यम से किया जाएगा।


कोरोना काल में स्कूलों के बंद होने के कारण बच्चों को दोपहर का भोजन नहीं मिला। शासन ने अब बच्चों को राशन कनवर्जनकास्ट की रकम उनके परिजनों के खातों में भेजने के लिए कहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 94 दिन का राशन और रुपये देने का निर्देश दिया है। विभाग ने शिक्षकों से अभियान चलाकर यह कार्य करने को कहा है। बच्चों को स्कूलों से प्राधिकार पत्र मिलेगा और कोटेदार के यहां से राशन प्राप्त करना होगा। जबकि कनवर्जन की
कास्ट सीधे बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का अनुपालन कराने के लिए कहा गया है।