शिक्षकों को कैशलेस उपचार देने की सरकार ने कर दी है घोषणा


मैनपुरी, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि शिक्षा में परिवर्तन के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। प्राथमिक स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ बच्चों को मिल रहा है। शिक्षक सरकार के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें।


भोगांव रोड स्थित एक मैरिज हॉल में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के बाद कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान होगा। शिक्षकों को कैशलेश उपचार देने की घोषणा सरकार ने कर दी है। प्रांतीय अध्यक्ष विनय सिंह ने अपील की कि शिक्षक अपने विद्यालयों में उत्कृष्ठ कार्य करें संगठन उनके साथ खड़ा है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान कार्यक्रम संयोजक सुजीत चौहान ने भी विचार रखे। शिक्षकों के वेतन, अवशेष वेतन आदि समस्याओं पर भी विचार किया गया। कार्यक्रम में सुनील कुमार, आशुतोष मिश्रा, अजय सिंह, उमेश यादव, शंकर चौहान, कप्तान सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।