कम वेतन पर भविष्य संवारते हैं शिक्षामित्र


कम वेतन पर भविष्य संवारते हैं शिक्षामित्र ..वरुण गाँधी


सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर शिक्षामित्रों की उपयोगिता पर अपनी बात रखी। उन्होंने ने साथ ही एक वीडियो भी टैग किया है। जिसमें लिखा है कि हमें संवाद कर समस्याओं का हल करना अनिवार्य है।


सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि एक शिक्षामित्र ने वीडियो भेजा है। मेहनतकश शिक्षामित्र कम वेतन पर हमारे बच्चों का भविष्य संवारते हैं। इनके अंदर इतनी घोर निराशा हमारी सामूहिक असफलता है। दावों में नंबर वन शिक्षा को धरातल पर सर्वोच्च बनाने के लिए शिक्षामित्रों को मजबूत करना, संवाद कर समस्याओं का हल करना अनिवार्य है। सांसद द्वारा किए गए ट्वीट में जिस वीडियो को टैग किया गया है उसमें एक शख्स शिक्षामित्रों की लाचारी और परेशानी को बयां कर रहा है। बता दें कि सांसद वरुण गांधी अब तक अग्निपथ और अग्निवीर पर लगातार अपनी बात बेबाकी से रख रहे थे। इस बार उन्होंने शिक्षामित्रों के बारे में अपना नजरिया ट्वीट के माध्यम से रखा रहा है.