पीईटी में ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार, ऑनलाइन आवदेन शुरू

लखनऊ। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि प्रारंभिक अर्हता परीक्ष (पीईटी) के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। 



आवेदन आयोग की वेबसाइट http:// upsssc. gov. in पर ऑनलाइन स्वीकार होगा। ऑफलाइन आवेदन खारिज कर दिया जाएगा। पीईटी में शामिल होने वाले समूह ‘ग’ भर्ती की मुख्य परीक्षाओं के लिए पात्र होंगे। पीईटी-2021 का परिणाम एक वर्ष यानी 27 अक्तूबर 2022 तक के लिए मान्य है। इस तिथि तक जो भी भर्ती के विज्ञापन निकलेंगे उसमें पीईटी-2021 वाले आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।