स्कूल में मिली गंदगी, बीएसए ने लगाई फटकार

झांसी। परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण पर निकले बीएसए ने बीआरसी चिरगांव कार्यालय का भी निरीक्षण किया जिसमें गंदगी मिलने पर दो कर्मचारियाें के वेतन अग्रिम आदेश तक रोके गए हैं। विभाग के अधिकारियों द्वारा 12 स्कूलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 12 शिक्षक अनुपस्थित मिले।


सोमवार को जिले के 12 परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया गया। बीएसए वेदराम ने चिरगांव के 5 स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें 2 शिक्षक अनुपस्थित मिले। साथ ही बीआरसी केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया, जिसमें कार्यालय में गंदगी पाए जाने पर दो कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया। बीआरसी केंद्र के बगल में संचालित पहाड़ी चुंगी नाका स्कूल में स्कूल इंचार्ज का वेतन रोकने का आदेश दिया। साथ ही अगली बार गंदगी पाए जाने पर निलंबित करने की चेतावनी भी दी। ताज्जुब की बात यह है कि यह स्कूल ब्लॉक संसाधन केंद्र, चिरगांव के बगल में ही संचालित हो रहा है। बावजूद इसके अधिकारी द्वारा भी सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता। वहीं बीईओ बड़ागांव, जगत सिंह राजपूत ने 4 स्कूलों का निरीक्षण किया जिसमें 7 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। बीईओ मोंठ, दीपक श्रीवास्तव ने 2 स्कूलों का निरीक्षण किया जिसमें 1 शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीएसए वेदराम ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों से जवाब मांगा गया है।