मौसम विभाग ने बताया यूपी समेत कई राज्यों में कब होगी बारिश ?


UP Monsoon Update:मॉनसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बारिश से जुड़ी खबर है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि देश किस हिस्से में कब और कहां कितनी बारिश होगी। इस बाबत मौसम विभाग ने फेसबुक पोस्ट कर पूरी जानकारी दी है कि मॉनसून किसी तारीख को किस जगह आने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 जुलाई को उत्तराखंड और 17 और 18 तारीख को उत्तर प्रदेश में मुसलाधार बारिश होगी। यानी अगले दो से तीन दिनों में यूपी वालों के लिए बारिश का सूखा खत्म होगा

मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण और गोवा में 15 जुलाई को बारिश की संभावना है। इसके अलावा गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना, सौराष्ट्र और कच्छ में 17 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। 18 जुलाई से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलेगी और गरज के साथ छीटे पड़ंगे। मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश में बारिश होगी वहीं 14 से 16 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है।

गौरतलब है कि पूरा आषाढ़ बीत जाने के बाद भी यूपी में बारिश नहीं हुई है। बारिश ना होने के चलते किसान बहुत परेशान हैं। खास तौर पर वो किसान हर दिन बारिश का इंतजार कर रहे हैं जो धान की खेती करते हैं। देरी से बारिश की वजह से धान की खेती में खासा असर पड़ रहा है जिसे पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। बारिश के लिए अब यूपी के गांव गांव में लोग इंद्रदेव को खुश करने के लिए तरह तरह के टोटके कर रहे हैं। कहीं महिलाएं खेत जोत रही है तो कहीं पूजा पाठ का दौर जारी है।


गौरतलब है कि पूरा आषाढ़ बीत जाने के बाद भी यूपी में बारिश नहीं हुई है। बारिश ना होने के चलते किसान बहुत परेशान हैं। खास तौर पर वो किसान हर दिन बारिश का इंतजार कर रहे हैं जो धान की खेती करते हैं। देरी से बारिश की वजह से धान की खेती में खासा असर पड़ रहा है जिसे पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। बारिश के लिए अब यूपी के गांव गांव में लोग इंद्रदेव को खुश करने के लिए तरह तरह के टोटके कर रहे हैं। कहीं महिलाएं खेत जोत रही है तो कहीं पूजा पाठ का दौर जारी है।