सीबीएसई ने 11वीं में गणित विषय के लिए फिर दी छूट


सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2021 22 में 10वीं में बेसिक गणित लेने वाले छात्रों को 11वीं में गणित लेने की अनुमति दे दी है।


गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण बोर्ड पिछले दो वर्ष से यह छूट दे रहा है। इस सत्र के भी कोरोना से प्रभावित होने के कारण छूट को सत्र 2022-23 के लिए बढ़ाया गया है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डा. संयम भारद्वाज ने कहा कि प्रधानाचार्यों को तय करना होगा कि छात्र सामान्य गणित पढ़ने में सक्षम होगा या नहीं।

ये था नियम : 11वीं में पहले वही छात्र गणित ले सकते थे, जिन्होंने 10वीं में स्टैंडर्ड गणित पढ़ी हो। वे छात्र 10वीं में बेसिक गणित लेते हैं,जिन्हें आगे चलकर गणित से पढ़ाई नहीं करनी होती है।