बीआरसी से पाठ्य पुस्तकें ले जाने के निर्देश, शिक्षक बोले- कुली नहीं, स्कूल में पहुंचाए किताब

मैनपुरी : बीईओ ने बीआरसी से पाठ्य पुस्तकें ले जाने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों को लेकर शिक्षकों में नाराजगी है। शिक्षकों ने साफ कह दिया है कि वे कुली नहीं है, जो पुस्तकें लादकर स्कूलों में ले जाएंगे। विभाग पुस्तकों को स्कूल पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाए। इस संबंध में बीईओ को ज्ञापन देकर शिक्षकों ने अपना विरोध दर्ज कराया है।

 




शिक्षक नेता डा. आलोक सिंह शाक्य का कहना है कि बीईओ से वार्ता हो चुकी थी लेकिन फिर भी उन्होंने शिक्षकों को ही बीआरसी से किताबें उठाने और स्कूलों में वितरित कराने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी शिक्षक किताबें उठाने बीआरसी पर नहीं जाएगा। इस मौके पर प्रमोद यादव, मोहम्मद नईम, हर्षेंद्र राजपूत, महेंद्र शाक्य, अजीत चौहान, ओमकार सिंह, प्रशांत दीक्षित, सौरभ दुबे, अख्तर आदिल, श्याम यादव, शिवानी, अमित मिश्रा, ओमनारायण आदि ने बीईओ अनुपम शुक्ला को ज्ञापन दिया। वहीं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानगंज के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शाक्य, महाराज सिंह पाल, प्रशांत तिवारी, अजय शर्मा, शिवनंदन राजपूत आदि ने भी नाराजगी जाहिर की।