22 September 2022

स्कूल कर्मचारी को फोन पर धमकाया



मुरादाबाद मझोला के उत्तमपुर बहलोलपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में पत्र देकर धमकी मिलने की शिकायत की है।





उसका कहना है कि प्रधानाध्यापक और एआरपी उससे रॉजश रखते हैं। 7 और 8 सितंबर को एआरपी ने उसे फोन किया प्रशांत ने मिलने से मना किया तो उसे धमकाया कि कि तुम्हें दूसरे तरीके से समझाया जाएगा एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।