स्कूल में मासूम को बंद कर गए शिक्षक, कार्यवाही की मांग


 
संभल/गुन्नौर। जिले में परिषदीय स्कूल के अध्यापकों की लापरवाही से रहटौल निवासी ज्ञान सिंह की सात वर्षीय बेटी अनुष्का 18 घंटे तक क्लास रूप में बंद रही।



गुन्नौर विकास खंड क्षेत्र के गांव धनारी पट्टी बालूशंकर में मंगलवार को शिक्षक छात्रा को स्कूल के कमरे में बंद कर घर चले गए। इस दौरान परिवार के लोग देर रात तक छात्रा को तलाशते रहे। शिक्षक बुधवार की सुबह स्कूल पहुंचे तो छात्रा कमरे में चीख रही थी। स्कूल में सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।