: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) देश को अंग्रेजी भाषा की गुलाम मानसिकता" से बाहर निकालेगी। अंग्रेजी भाषा केवल बातचीत का माध्यम है, लेकिन इसके ज्ञान को बौद्धिक होने की निशानी मान गया।
वह गांधीनगर के अडालज में गुजरात सरकार के मिशन स्कूल आफ एक्सीलेंस सेंटर की शुरुआत करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। कहा कि गांवों के युवा प्रतिभावान होने के बाद भी डाक्टर और इंजीनियर इसलिए नहीं बन सके, क्योंकि वे अंग्रेजी भाषा में पारंगत नहीं थे।