09 November 2022

62 पीपीएस को जिलों में तैनाती


लखनऊ। प्रदेश सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के 62 अधिकारियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उनकी तैनाती के जिलों में ही तैनाती दे दी है। इन सभी प्रशिक्षु अधिकारियों का प्रशिक्षण 12 नवंबर को पूरा होगा। इन्हें 12 नवंबर के बाद ज्वाइन करना होगा।



हर्षित चौहान बाराबंकी, आनंद कुमार राय बहराइच, आशीष निगम, अयोध्या, नेहा त्रिपाठी लखनऊ, गौरव सिंह अमेठी,राघवेंद्र सिंह बलरामपुर, शिल्पा वर्मा गोंडा, शुभम कुमार अंबेडकरनगर,शोभित कुमार सीतापुर, अब्दुल सलाम खान सुलतानपुर में तैनात किए गए हैं