09 November 2022

एसआई भर्ती परीक्षा आज से शुरू होगी



प्रयागराज। दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2022 की ऑनलाइन परीक्षा बुधवार से शुरू होकर 11 नवंबर तक चलेगी। कर्मचारी चयन आयोग के मध्य क्षेत्र कार्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश और बिहार में 17 शहरों के 56 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। दोनों राज्यों में 1,75,329 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा तीन पालियों में नौ से 11, 1230 से 230 और चार से छह बजे तक कराई जाएगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध है।