शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों की गड़बड़ी में उलझे अफसर

प्रदेश के 3049 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी होने में अभी और वक्त लगेगा। 17 अक्तूबर 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम संशोधित हुए दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन अधिकारी अभी रिक्त पदों की गड़बड़ी में ही उलझे हुए हैं। उप शिक्षा निदेशक (विज्ञान) दिनेश सिंह ने 40 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर नौ नवंबर को 11 बजे से शिक्षा निदेशालय में होने वाली बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। 



इन 40 जिलों से बार-बार संपर्क करने के बावजूद अधियाचन (रिक्त पदों) से संबंधित विसंगतियों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। सबसे पहले 30 दिसंबर 2019 को रिक्त पदों का ब्योरा मांगा गया था। उसके बाद तीन नवंबर 2011 को रिक्त पदों को सत्यापित करने के लिए कहा गया। उसके बावजूद उपलब्ध कराए गए अधियाचन में विषयवार, वर्गवार एवं श्रेणीवार गड़बड़ी है।

इन जिलों के अधियाचन में गड़बड़ी
मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, चित्रकूट, महोबा, बरेली, बदायूं, अयोध्या, बाराबंकी, हरदोई, खीरी, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया, गोंडा, बहराईच, श्रावस्ती, बलरामपुर, झांसी, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, अमरोहा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी, कानपुर देहात, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, शामली, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया और मऊ।