डीएलएड 1.41 लाख देंगे सेमेस्टर परीक्षा



 
प्रयागराज। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डीएलएड (बीटीसी) के विभिन्न सत्रों की द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 19 से 21 दिसंबर तक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 97311 प्रशिक्षु पंजीकृत हैं, जबकि 22 से 24 दिसंबर तक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 44190 प्रशिक्षु शामिल होंगे।

द्वितीय सेमेस्टर के लिए 19 दिसंबर को 10 से 12 बजे तक वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा जबकि 130 से 330 बजे तक प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास का पेपर होगा। 20 दिसंबर को 10 से 11 बजे तक विज्ञान, 1130 से 1230 बजे तक गणित का पेपर है।