14 December 2022

बेसिक शिक्षकों का वैदिक गणित प्रशिक्षण आज से



प्रयागराज। इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन एजुकेशन (आईएएसई) की ओर से प्रयागराज के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के गणित/विज्ञान विषय के 50 शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय वैदिक गणित प्रशिक्षण 14 से 16 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। संस्थान की प्राचार्या गायत्री ने बीएसए को पत्र लिखकर शैक्षिक उन्नयन एवं गुणवत्ता संवर्द्धन के लिए आयोजित प्रशिक्षण में शिक्षकों की उपस्थित सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।