बच्चों में मारपीट,कक्षा दो के छात्र की मौत




फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गए कक्षा दो के छात्र शिवम उर्फ सोम (7) पुत्र वीरेंद्र सिंह की सहपाठियों से मारपीट हो गई। इससे उसके सिर में चोट लग गई। अस्पताल के पास ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।