17 December 2022

परिषदीय स्कूलों में छात्र छात्राओं का त्रैमासिक आकलन


कन्नौज जनपद के 1459 परिषदीय स्कूलों में निपुण असेसमेंट टेस्ट (नेट) की परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली में कक्षा एक से तीन और दूसरी पाली में कक्षा चार से आठ तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें तीन महीने की पढ़ाई का आकलन किया गया।






बेसिक शिक्षा कार्यालय के मुताबिक जिले में 1006 प्राथमिक 259 उच्च प्राथमिक और 194 कंपोजिट विद्यालय हैं। कक्षा एक से आठ तक के करोब एक लाख 80 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। सोमवार को कक्षा एक से तीन तक के परीक्षार्थियों की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे तक हुई।



कक्षा तीन तक के बच्चों से शिक्षकों ने सवाल पूछकर खुद ही ओएमआर शीट को पूरा किया। कक्षा चार आठ तक के छात्र- छात्राओं की परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से दो बजे तक हुई जिन स्कूलों में बच्चे अधिक थे और शिक्षकों की संख्या अधिक वहां ओएमआर शीट को सरल ऐप पर स्कैन करने में काफी समय लगा। परीक्षा वाले ही दिन उसे स्कैन करने का आदेश जारी हुआ था।