आकांक्षात्मक जिलों के एमडीएम में अब दो दिन बंटेंगे फल


लखनऊ। मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब आठ आकांक्षात्मक जिलों में मार्च तक सप्ताह में दो दिन बच्चों को एमडीएम में फल दिए जाएंगे। अभी सभी जिलों में सिर्फ एक दिन सोमवार को फल दिए जाते हैं। पर आकांक्षात्मक जिलों के स्कूलों में बृहस्पतिवार को भी बच्चों को फल दिए जाएंगे। बाकी जिलों में पूर्व की भांति ही फल वितरित होंगे।

इस संबंध में आकांक्षात्मक जिलों बहराइच, बलरामपुर, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर व सोनभद्र के डीएम को मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने पत्र भेजा है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा कि अतिरिक्त फल बांटने के लिए चार रुपये प्रति छात्र की दर से बजट की व्यवस्था की गई है। बृहस्पतिवार को यदि विद्यालय बंद रहेगा तो अगले विद्यालय दिवस पर फल वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर आसानी से उपलब्ध ताजे व मौसमी फलों के वितरण के निर्देश दिए गए हैं।