PRIMARY KA MASTER : शिक्षक विधायक ने किया स्कूलों का भ्रमण

झांसी उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद के शिक्षक विधायक सुरेश कुमार ने झांसी के कई कॉलेजों का भ्रमण कर शिक्षकों की समस्याएं सुनी। इसके अलावा डीआईओएस ओपी सिंह से भेंट कर शिक्षकों की समस्याओं के बारे में चर्चा की।






शिक्षक विधायक सुरेश कुमार ने राजर्षि दास टंडन, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज, डॉ. राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज, बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज का भ्रमण कर शिक्षकों की समस्याएं जानी। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली जैसे कई समस्याओं के बारे



में बात करने के लिए उन्होंने डीआईओएस से भेंट की। संघ के सदस्यों के साथ हुई बैठक में उन्होंने कहा कि वे शिक्षकों और शिक्षा व्यवस्था को पीपीपी मॉडल पर लेकर आने का समय आ गया है। इस अवसर पर मंडलीय मंत्री मिलन गुप्ता, प्रवीण चंद्र तिवारी, शिशुपाल सिंह, चंद्रभान सिंह, रविंद्र पटसारिया, विनोद शर्मा, धनप्रकाश तिवारी, सुधांशु दीक्षित, रामलोचन दीक्षित आदि उपस्थित रहे।