हरदोई। बुधवार को शहर के परिषदीय विद्यालय की हालत देख डीएम नाराज हुए उन्होंने कार्यालय कक्ष में स्टोर, शौचालय की दयनीय हालत और बच्चों के पानी पीने के स्थल पर अव्यवस्था के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने और व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए। डीएम एमपी सिंह बुधवार को
जन सुनवाई के बाद सीधे मोहल्ला रेलवेगंज में संचालित हो रहे परिषदीय विद्यालय पहुंचे। वहां पर अव्यवस्थाओं को देख वह
अचंभित रह गए। बोले कि शहर के विद्यालय की यह हालत है तो अन्य की तस्वीर क्या होगी। बच्चों से पहाड़े सुने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम भी पूछे । बच्चों ने सही उत्तर दिया तो डीएम ने बच्चों की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। विद्यालय परिसर में दो शौचालय में एक में भी टाइल्स नहीं लगे थे एक का दरवाजा भी टूटा था पेयजल के लगी चार टोटियों में दो टूटी थीं दूसरे स्थान पर तीन टोटियां तो लगी थी वहां पर न तो प्लेटफार्म था और नहीं बेसिन बनवाया गया था प्रधानाध्यापक के कक्ष में एमडीएम को सामग्री रखी थी। प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि वह अपना कार्यालय बनाएं और सामग्री को रसोई घर के पास स्टोर रूम में रखचाएं।