वित्तीय वर्ष 2022-23 अनुदान संख्या - 71 के अधीन लेखाशीर्षक 2202-01-104-03 क्षेत्रीय निरीक्षण कर्मचारी वर्ग (५०) योजनान्तर्गत वेतनादि मानक मद में कम पड़ रही धनराशि का मांग-पत्र उपलब्ध कराने के संबंध में ।


वित्तीय वर्ष 2022-23 अनुदान संख्या - 71 के अधीन लेखाशीर्षक 2202-01-104-03 क्षेत्रीय निरीक्षण कर्मचारी वर्ग (५०) योजनान्तर्गत वेतनादि मानक मद में कम पड़ रही धनराशि का मांग-पत्र उपलब्ध कराने के संबंध में ।

महोदय,

उपयुक्त विषयक के संबंध में सूच्य है, जैसा कि आप भलीभांति अवगत हैं कि वित्तीय वर्ष 2022-23

समाप्ति की ओर है। ऐसी दशा में क्षेत्रीय निरीक्षण कर्मचारी वर्ग (पु० ) योजना में कार्यरत अधिकारियों /

कर्मचारियों के नियमित वेतन भुगतान हेतु कम पड़ने वाली धनराशि के मांग-पत्र में अधोहस्ताक्षरी के पत्र का संदर्भ अंकित करते हुए नीचे अंकित प्रारूप पर दिनांक 15-01-2023 तक उपलब्ध कराया जाय, ताकि शासन को पुनर्विनियोग प्रस्ताव भेजकर धनराशि की व्यवस्था की जा सके। उक्त तिथि के उपरान्त प्राप्त मांग-पत्र पर किसी भी दशा में विचार नहीं किया जायेगा। उपरोक्त के संबंध में आपको अवगत कराना है कि पुनर्विनियोग के माध्यम से जो भी धनराशि शासन से प्राप्त करके उपलब्ध करायी जायेगी यदि इस आवंटित धनराशि से वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर आप द्वारा समर्पित की

जाती है तो इस संबंध में उत्तरदायित्व का निर्धारण करते हुए अग्रेत्तर कार्यवाही पर भी विचार किया जायेगा,

ऐसी दशा में परीक्षणोपरान्त वास्तविक धनराशि का ही मांग-पत्र प्रेषित किया जाय।