एमएड के प्रशिक्षुओं ने देखी परिषदीय विद्यालयों की शैक्षिक व्यवस्था →


सुल्तानपुर। केएनआईपीएसएस के एमएड प्रशिक्षुओं की ओर से प्राथमिक विद्यालय चांदपुर के शैक्षिक उन्नयन के लिए सर्वेक्षण कार्य किया गया। एमएड के विद्यार्थियों ने परिषदीय विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था का जायजा लिया।


प्रशिक्षुओं के सर्वेक्षण कार्य में विद्यालय की पेयजल, शौचालय व्यवस्था, शिक्षण कार्य, साफ-सफाई व स्वच्छता जैसे बिंदुओं को शामिल किया गया था।
विद्यालय के भौतिक अवलोकन के बाद सर्वेक्षण के लिए निर्धारित बिंदुओं के व्यावहारिक पहलुओं से बच्चों को भी जागरूक किया गया। इस सर्वेक्षण कार्य में महेंद्र प्रताप, उपेंद्र कुमार, सत्येंद्र यादव, वीरेंद्र कुमार मौर्य, इंद्रजीत वर्मा, विकास सिंह, राम आशीष यादव, मुन्नाराम शुक्ला व प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता पांडेय, शिक्षिका सीता साहू व रजनी वर्मा समेत कई विद्यार्थी मौजूद रहे।

कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बिहारी सिंह के दिशा-निर्देशन में यह कार्य संपादित हुआ। एमएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु कूरेभार विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चांदपुर पहुंचे।