गैरहाजिर 19 शिक्षकों व दो शिक्षामित्रों पर कार्रवाई


कन्नौज। परिषदीय स्कूलों में गैरहाजिर मिले 19 शिक्षकों व दो शिक्षामित्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वेतन और मानदेय काटने के साथ नोटिस जारी किया गया है। बीएसए कौस्तुभ सिंह ने बताया कि जिन शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है, उसमें 16 सहायक अध्यापक, दो प्रभारी प्रधानाध्यापक, एक प्रधानाध्यापक और दो शिक्षामित्र हैं।



बताया कि प्राथमिक स्कूल मनिकापुर की सहायक अध्यापक स्वाती, सहायक अध्यापक अनुज कुमार, प्राथमिक स्कूल बरेठी के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्णकांत, प्राथमिक स्कूल सदरपुर द्वारिकापुर की सहायक अध्यापक अर्चना, प्राथमिक स्कूल करनौली की सहायक अध्यापक रीना यादव, सहायक अध्यापक अभिषेक प्रताप अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही प्राथमिक स्कूल राजपुर करना के सहायक अध्यापक धर्मेंद्र शर्मा, प्राथमिक स्कूल तारमऊ गढ़ी की सहायक अध्यापक ज्योति देवी, प्राथमिक स्कूल रामनगर डेरा बंजारा की सहायक अध्यापक बरखा विमल, प्राथमिक स्कूल वैसापुर पट्टी की सहायक अध्यापक साधना कटियार गैर हारिज रहे।



शिक्षामित्र पूनम देवी, प्रभारी प्रधानाध्यापक रश्मि यादव, प्राथमिक स्कूल बरेठी के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्णकांत, प्राथमिक स्कूल सहियापुर के सहायक अध्यापक संजय राज शर्मा, प्राथमिक स्कूल बंधानगरिया के सहायक अध्यापक उदयपाल सिंह, प्राथमिक स्कूल खल्ला रूप मंगदपुर के सहायक अध्यापक कमलेश कुमार व शिक्षामित्र जितेंद्र कुमार भी नहीं मिले। प्राथमिक सकूल नगला दनुआ के सहायक अध्यापक रिशु कुमार, प्राथमिक सकूल मिरुअन मड़हा के प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक मुक्ता सिंह, सहायक अध्यापक प्रफुल्ल मिश्र व सहायक अध्यापक आशुतोष सिंह समेत सभी का एक दिन का वेतन काटा गया है।