जिले में 173 प्राथमिक, 50 उच्च प्राथमिक व छह कंपोजिट विद्यालय हैं। जिनमें एकल शिक्षक की तैनाती है। यहां भी शिक्षामित्रों की अनुपस्थिति का असर पड़ा।
जिले में शिक्षण कार्य पहले से ही प्रभावित है। शिक्षकों के गैर जनपद स्थानांतरण के बाद शिक्षकों की कमी है। शिक्षण व्यवस्था अनुदेशक व शिक्षामित्रों के सहारे है। 252 स्कूलों में केवल औपचारिकता मात्र शिक्षक हैं।शिक्षामित्र सीएल लेकर अवकाश पर थे। उनके स्थान पर शिक्षकों ने कार्य किया। कोई स्कूल बंद नहीं हुआ।