सरकारी मदद नहीं मिलने से विद्यालयों की स्थिति बिगड़ रही


सरकारी मदद नहीं मिलने से विद्यालयों की स्थिति बिगड़ रही


लखनऊ। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय प्रबंधक सभा के कार्यकारी महासचिव दिनेश चंद सिंह ने कहा कि सरकारी सहायता न मिलने से विद्यालयों की स्थिति जर्जर होती जा रही है। विद्यालयों में अनुशासनहीनता के मामले बढ़े हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों का व्यवहार प्रबंधकों के प्रति ठीक नहीं है। शनिवार को डीएवी कॉलेज में पत्रकारों से बातचीत में दिनेश चंद सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से प्रबंधक को आने वाले पत्र रिसीव नहीं कराए जाते जबकि कोई समस्या होने पर उन्हीं की जिम्मेदारी तय की जाती है।


कार्यकारी महासचिव ने कहा कि सरकार विद्यालयों को किसी तरह का फंड नहीं देती है। सिर्फ शिक्षकों को सैलरी देकर पल्ला झाड़ लेती है। ऐसे कैसे हम अत्याधुनिक सुविधाएं दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय की बिल्डिंगे जर्जर हैं। उनकी मरम्मत होनी चाहिए।