कम्पोजिट ग्राण्ट के खर्च करने में आ रही दिक्कतों पर जतायी नाराजगी






झाँसी : बेसिक शिक्षक वेलफेयर असोसिएशन की बैठक में कम्पोजिट ग्राण्ट को खर्च करने में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की गयी। जिलाध्यक्ष रसकेन्द्र गौतम ने कहा कि शिक्षक पीएफएमएस के माध्यम से धनराशि खर्च करने की प्रक्रिया से परेशान हैं। छोटे-छोटे खर्च के लिए भी फर्म से सामान खरीद कर उसके खाते में धनराशि भेजना पड़ेगी। इस धनराशि को खर्च करने को एक माह बचा है और अब इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छोटे दुकानदार बैंक अकाउण्ट से रुपए लेने से हिचक रहे हैं। बैठक में महेश साहू, सुनील गुप्ता, प्रदीप कुशवाहा, पवन देव त्रिपाठी, विपिन त्रिपाठी, नीरज, मिथुन रोहित, राजीव पाठक ने परेशानी बतायीं।