पानी मांगने के बहाने शिक्षक ने किया रेप


रायबरेली में पानी मांगने के बहाने शिक्षक ने किया रेप





रायबरेली। मोहनगंज थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर शिक्षक पर दुराचार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक की तलाश शुरु कर दी गई है।

सोमवार की शाम चार बजे पीड़िता गांव में स्थित जूनियर हाईस्कूल के नजदीक लगे हैंडपंप पर पानी भरने के लिए गई थी। इसी बीच स्कूल में छुट्टी होने के बाद आरोपी शिक्षक स्कूल में रुका हुआ था। आरोप है कि पानी भरने
गई पीड़िता से शिक्षक ने एक ग्लास पानी पीने के लिए मांगा। पीड़िता शिक्षक को पानी पीने के लिए देने के लिए गई कि इसी बीच शिक्षक ने उसे अकेला पाकर दबोच लिया और कमरे के अंदर ले जाकर उसका मुंह दबाकर उसके साथ दुराचार किया। यही नही पीड़िता का आरोप है कि दुराचार करने के बाद आरोपी शिक्षक उसे कमरे में बंद करके पीछे के दरवाजे से निकल गया। वहीं किसी से बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी शिक्षक ने दी है।