14 April 2023

यूजीसी नेट 2023 का परिणाम घोषित


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे परिणाम को आधिकारिक साइट पर अपनी आवदेन संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर देख सकते हैं। बताए गए तरीके के अनुसार भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।


इस बार इस परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से लेकर 16 मार्च तक किया गया था। एनटीए ने इस परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी कुछ दिन पहले जारी कर दी थी। ये परीक्षा 83 विषयों के लिए 5 चरणों में हुई थी। परीक्षा में कुल 8,34,537 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।