स्कूलों की टाइमिंग पर कोई बोलने को तैयार नहीं, कोरोना काल के बाद इसलिए बढ़ाया गया था समय



विद्यालयों का समय 8 से 1 ही होना चाहिए.  कोरोना काल मे बच्चो का course छूट गया था। इसे करवाने हेतु समय बढ़ाया गया । लेकिन अब उसको हमेशा के लिए कर दिया गया है. अब भीषण गर्मी में छात्रों का शोषण क्यों हो रहा है. सरकार को चाहिए पुन: पुरानी स्कूल संचालन व्यवस्था लागू की जाए.


साथ ही सभी संघो  को सरकार के समक्ष अपनी यह मांग रखनी चाहिए. कि स्कूलों का समय बदला जाये.




The timing of schools should be 8 to 1 only. The course of the children was missed during the Corona period. Time has been extended to get this done. But now it has been done forever. Now why are the students being exploited in the scorching heat. The government should implement the old school management system again.
Along with this, all the unions should keep this demand before the government. That the timings of the schools should be changed.