14 April 2023

अब आशा कार्यकत्री दाखिला दिलाएंगी



लखनऊ। अब आशा कार्यकत्री प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को दाखिला भी दिलाएंगी। 17 अप्रैल से शुरू हो रहे घर-घर दस्तक अभियान में आशा कार्यकत्री संचारी रोग के पीड़ितों की पहचान करने के साथ-साथ बच्चों के दाखिला का काम करेंगी। शासन ने सीएमओ को इसके आदेश दिये हैं।

यह कार्यकत्री स्कूल न जाने वाले बच्चों की खोज कर शिक्षकों को सूचना देंगी। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि एक अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी ने स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ पर यह घोषणा की थी।