अब 28 तक वरिष्ठता सूची पर दर्ज कराएं आपत्ति



लखनऊ। जूनियर बेसिक

विद्यालयों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची को लेकर समस्याएं कम होती नहीं दिख रही हैं। अब बेसिक शिक्षा परिषद ने एक बार फिर से ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने व शिक्षकों की आपत्ति के निस्तारण करने की तारीख 28 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

विभाग की ओर से पिछले कुछ महीनों से इन विद्यालयों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार कर उस पर आपत्ति लेने की प्रक्रिया की जा रही है। कई कारणों के चलते अब तक विभाग की ओर से पांच बार इसकी तारीख बढ़ाई जा चुकी है। हालांकि अभी भी शिक्षक वरिष्ठता सूची तैयार करने के फार्मूले से संतुष्ट नहीं हैं।

बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि झांसी, जालौन, सीतापुर, बागपत, शामली में अपलोड सूची में कुछ संशोधन किया गया है। वहीं कुछ बीएसए की ओर से शिक्षकों की ऑनलाइन आपत्तियों का निस्तारण नहीं किया गया है। इसे देखते हुए ही अनंतिम वरिष्ठता सूची पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने व उसके निस्तारण की आखिरी तारीख 28 अप्रैल निर्धारित की गई है।