शिक्षक / शिक्षिकाओं के अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन एवं पारस्परिक अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में



कृपया सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक / बे०शि०प०/113-192/2023-24 दिनांक 03. 04.2023 एवं पत्रांक / बे०शि०प०/ 193-272 /2023-24 दिनांक 03.04.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राधीन प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाओं के कमशः अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन एवं पारस्परिक अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए अवगत कराया गया हैं कि अन्तः जनपदीय स्थानान्ताण / समायोजन एवं पारस्परिक स्थानान्तरण की प्रक्रिया राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ के माध्यम से दिनांक 28.04.2023 से प्रारम्भ की जायेगी। यह प्रक्रिया राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी।

अस्तु उक्त पत्रों की प्रति संलग्न करते हुए निर्देशित किया जाता हैं कि सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अपेक्षित कार्यवाही समयबद्ध सुनिश्चित करें।