ऑनलाइन मॉनिटरिंग के दौरान तीन बार फोन नहीं उठा, तो होगी कार्रवाई


प्रयागराज । परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई के साथ ही शिक्षकों के कार्यों की समीक्षा अब विशेष टीम करेगी। डायट में तैयार हो रही टीम फोन करके प्रतिदिन चयनित स्कूल के शिक्षकों से बात करेंगी। ऐसे में अगर तीन कार्य दिवसों में शिक्षक फोन नहीं उठाते हैं, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं।


प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कार्य में लापरवाही और विद्यालय में अनुपस्थिति की शिकायतों को देखते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिलों के डायट में मूल्यांकन प्रकोष्ठ गठित का निर्देश दिया है। मूल्यांकन प्रकोष्ठ की टीम अपने जिले के विद्यालयों में प्रत्येक कार्यदिवस पर 10 विद्यालयों का चयन करके वहां पर वाइस कॉल या वीडियो कॉल करके स्कूल की स्थिति की जानकारी लेगी। इस दौरान शिक्षकों की ओर से तीन बार अलग-अलग दिन फोन करने पर बात नहीं की जाती है, तो उसके कार्रवाई की जाएगी।