• फर्जी नियुक्ति के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज




अंबेडकरनगर: विद्यालय में नौकरी के नाम पर 10 लाख रुपए लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने पर पुलिस ने पीडित की तहरीर पर विद्यालय संचालक अनुपम कुमार पाण्डेय के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है।






गाजीपुर जिले के थाना कासिमाबाद के गांव मेहरौर निवासी आतिश कुमार राय ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि बीते 30 अक्तूबर 2018 को जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरहुरपुर के विद्यालय संचालक अनुपम कुमार पाण्डेय ने पिता से पांच- पांच लाख रुपए का दो चेक लिया और खाता से 10 लाख रुपए निकालने के बाद शिक्षक पद पर नियुक्ति पत्र जारी कर दिया। नियुक्ति पत्र लेकर आतिश कुमार राय जब विद्यालय गया तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। जब इस बाबत विद्यालय संचालक से बात की गई तो उन्होंने अलग-अलग दिनों में कुल 95 हजार रुपए वापस कर दिया। पीड़ित आतिश कुमार राय की तहरीर पर पुलिस ने अनुपम कुमार पाण्डेय के विरुद्ध धोखाधड़ी आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मालीपुर थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।