माध्यमिक विद्यालयों में करें खेल एकेडमी की स्थापना




लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि स्पोर्ट्स फॉर स्कूल (एसएफएस) कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में खेल संस्कृति को विकसित किया जाए। प्रथम चरण में 11 खेलों के लिए 21 हजार टीमों के गठन का लक्ष्य रखा गया है। हर विद्यालय में टीमों का गठन कराया जाए। मुख्य सचिव बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर रहे थे।

मुख्य सचिव ने कहा कि खेल विभाग, स्थानीय संस्थाओं, सीएसआर के सहयोग से खिलाड़ी विद्यार्थियों के लिए खेल किट उपलब्ध कराएं। माध्यमिक विद्यालयों में खेल एकेडमी की स्थापना की जाए। प्रशिक्षकों की उपलब्धता के साथ ही विद्यालयों में खेल सुविधाओं को बेहतर किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान में इस वर्ष दो करोड़ छात्रों के पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है। कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का नामांकन 10 मई को समाप्त हो रहा है। इसलिए अभियान के प्रचार-प्रसार में तेजी लाते हुए लक्ष्य को शत- प्रतिशत प्राप्त करें। ब्यूरो