सीटीईटी जुलाई-अगस्त के बीच, आवेदन शुरू





नई दिल्ली। सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2023 (सीटीईटी) कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में जुलाई-अगस्त के बीच होगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर परीक्षा के दिन की सूचना दी जाएगी। बोर्ड ने परीक्षा को लेकर विस्तृत बुलेटिन भी जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन 26 मई की आधी रात तक किए जा सकते हैं।






 परीक्षा का आयोजन 20 भाषाओं में होगा। सामान्य व ओबीसी वर्ग को पेपर 1 या पेपर-2 में से किसी एक पेपर के लिए आवेदकों को 1000 रुपये, जबकि दोनों पेपर देने के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी- एसटी व दिव्यांग वर्ग को किसी एक पेपर के लिए 500, जबकि दोनों पेपर के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा ।