छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी परिषदीय शिक्षक सस्पेंड



प्रयागराज, । कक्षा छह की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने एवं गलत तरीके से गलत जगह छूने के आरोप में संविलियन विद्यालय आराकला सैदाबाद के सहायक अध्यापक अशोक कुमार मौर्य को निलंबित कर दिया गया है। गांव के 20 लोगों ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत की थी। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ अनुशासनिक जांच बीईओ होलागढ़ लाल जी शर्मा को सौंपी है।

24 अप्रैल को भजी गई जांच रिपोर्ट में बीईओ ने बताया कि उन्होंने एआरपी गीता त्रिपाठी एवं कन्हैया लाल से रिपोर्ट मांगी थी। दोनों एआरपी ने 20 अप्रैल को विद्यालय जाकर सभी शिक्षकों और बच्चियों का बयान (वीडियो के माध्यम) से प्राप्त कर रिपोर्ट दी। जिसमें यह स्पष्ट हो रहा है कि अशोक मौर्य ने छात्राओं को गलत तरीके से छुआ। साथ ही घटना की सूचना प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी ने समय से उपलब्ध न कराकर उदासीनता बरती। इसके पहले भी अशोक मौर्य एवं सहायक अध्यापिका पूनम गुप्ता के बीच विवाद हुआ था।